विकास खंड पोखड़ा की ग्राम पंचायत मयलगांव में वर्षष-2012-13 में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र जिसकी लागत तीन लाख रुपए थी बनकर तैयार हुआ लेकिन घटिया निर्माण और अधूरे निर्माण के साथ गड्ढ़ा विहीन शौचालय होने के कारण ग्राम पंचायत मयलगांव के पंचायत भवन में आंगनबाड़ी की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, इस संबंध में मयलगांव के लोगों ने कई बार खंड विकास अधिकारी पोखड़ा और बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है और ग्रामीणों के साथ बच्चों की सुध लेने वाला कोई नहीं है जोकि प्रशासनिक उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण है,