दो साल बाद आयोजित बाबा कंडोलिया के भण्डारे में उमड़ा भक्तों का हुजूम..

0
776

दो साल बाद आयोजित बाबा कंडोलिया के भण्डारे में उमड़ा भक्तों का हुजूम..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी के प्रसिद्ध बाबा कंडोलिया मन्दिर में बाबा की तीन दिवसीय वार्षिक पूजा,आज वृहद भण्डारे के साथ संपन्न हो गयी।आज कंडोलिया ठाकुर के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है,जिसमें शाम तक एक लाख से अधिक लोगों के भोग लगाने का अनुमान लगाया जा रहा है!हर वर्ष कंडोलिया ठाकुर के मंदिर में वार्षिक पूजन का आयोजन किया जाता है,ये वार्षिक पूजन तीन दिवसीय होता है,जिसमें पहले दिन बाबा की डोली का देवप्रयाग संगम में स्नान कर मन्दिर परिसर में पहुँचने के उपरान्त पौड़ी नगर के आस-पास के नौगाँव से बाबा पर आस्था के प्रतीक “निसांण” भी बाबा के दरबार में पहुँचते हैं,दूसरे दिन रात्रि जागरण के बाद अगली सुबह विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है,लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से बाबा कंडोलिया का वार्षिक पूजन सूक्ष्म रूप से ही किया जा रहा था,मगर इस वर्ष कोरोना के कहर में आई कमी के कारण भव्य रुप से कंडोलिया बाबा के वार्षिक पूजन का आयोजन किया गया।इसी के फलस्वरूप मन्दिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पौड़ी गाँव निवासी शिव सिंह रावत” सिट्टू भाई” ने भी पहाड़ी संस्कृति के प्रतीक अपने गृह उद्योग में निर्मित पहाड़ी मिष्ठानों का स्टाल भी लगाया हुआ था,जिसका बाबा के दरबार में पहुँचने वाले भक्तों ने भरपूर स्वाद लिया,जिस तरह गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी नगर में आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु स्थानीय और देश -विदेश से पहुँच कर अपनी धार्मिक आस्था के तार और संस्कृति को मजबूती प्रदान कर रहे हैं,उससे अब राज्य सरकार के पर्यटन और धर्मस्व-संस्कृति मंत्रालय को भी इस आयोजन को “राज्य मेला” घोषित कर इस आयोजन को और बेहतर करने हेतु आगे आना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here