पौड़ी की चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत संगला कोटी में नकली नोटों के साथ युवक दबोचे गए..

0
84

पौड़ी की चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत संगला कोटी में नकली नोटों के साथ युवक दबोचे गए..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी की चौबट्टाखाल विधानसभा के एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत संगलाकोटी बाजार में 200 व 500 रुपये के नकली नोट चला रहे चार युवकों को बुधवार को स्थानीय व्यापारियों ने पकड़ लिया। आरोपी युवकों से 500 के 33 व 200 का एक नकली नोट बरामद हुआ। व्यापारियों ने आरोपी युवकों को राजस्व पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और इस मामले में लिखित शिकायत भी दी है।संगला कोटी बाजार के व्यापारियों का कहना है आरोपी एक युवक बिजोरापानी के समीप कनोठा गांव का निवासी है। वह देहरादून में रहता है। वह तीन चार दिन पहले ही गांव आया है। तीन दिन वह साथियों के साथ संगलाकोटी बाजार स्थित शराब के ठेके व अन्य दुकानों से सामान की खरीदारी कर रहा था।आरोपी ने स्वयं 8,500 रुपये की शराब खरीदी व हर बार 500 रुपये का नोट अलग-अलग लोगों को देकर उनसे एक पव्वा मंगवाता था। बुधवार दोपहर को शक होने पर व्यापारियों ने उसे व उसके तीन अन्य साथियों को पकड़ा लिया। उनकी कार से तीन मोबा इल, 500 रुपये के 33 नकली नोट व 200 रुपये का एक नकली नोट मिला है। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह बीते तीन साल से यह काम कर रहा है। नकली नोट उसे देहरादून में किसी ने दिए हैं। संगलाकोटी बाजार समिति के सदस्यों ने इन युवकों को राजस्व उप निरीक्षक संगलाकोटी के हवाले कर दिया है। राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है।सतपुली के एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। नायब तहसीलदार करिश्मा जोशी और पटवारी आशीष कुमार आर्य को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। चारों आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here