उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड पर तानाशाही, परेशान काश्तकार पहुंचे जिलाधिकारी के द्वार।

0
162

उत्तरकाशी ब्यूरो:-

उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड पर तानाशाही।

क्या है पूरा मामला, ऊपर डंपिंग जोन की जगह तानाशाही। जनपद मुख्यालय के मातली क्षेत्र में डंपिंग जोन की आड़ में काश्तकारों की 20 एकड़ भूमि और सिंचाई गूल पर मलबा डालकर पूरी तरह बंद कर दी है ।

वही आज काश्तकारो ने  जिलाधिकारी से इस संबंध में मुलाकात की ।

काश्तकारों ने जिलाधिकारी के समक्ष नजरी नक्शा दिखाकर कार्यवाही की मांग की ।

उनका कहना है कि जब से डंपिंग जोन बना है तब से हमारी भूमि बंजर पड़ी हुई है और सिंचाई गूल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी गई है जिससे काश्तकारों को खेती करने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here