जांच में अफसरों पर आरोप सिद्ध, DM ने की कार्रवाई

0
805

अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के तीन अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उनकी सर्विस बुक में नकारात्मक टिप्पणी दर्ज कर एक साल तक उनकी वेतन बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है. इन अधिकारियों पर जनश्री बीमा योजना के तहत अयोग्य लोगों को लाभ पहुंचाने के आरोप हैं. लोगों की शिकायत पर डीएम ने जांच बैठाई थी, जिसके बाद आरोपी अधिकारी से जवाब-तलब किया गया. जवाब से संतुष्ट न होने पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने ग्राम विकास अधिकारी जगदीश चंद्र जोशी, राजन बिष्ट और ग्राम पंचायत अधिकारी ललित मोहन त्रिवेदी की सर्विस बुक में नकारात्मक टिप्पणी और एक साल तक वेतन बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है. जिलाधिकारी ने तीनों अधिकारियों का पक्ष सुनने के बाद ये कार्रवाई की है. इससे पहले क्षेत्र के लोगों ने अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे राज्यपाल से भी जांच कराने की मांग की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here