14 बीघा में सम्पन्न यूकेडी के सम्मेलन में मूल निवासियों के हक़हक़ूक़ की लड़ाई और मजबूती से लड़ने को कसी गयी क़मर…

0
245

14 बीघा में सम्पन्न यूकेडी के सम्मेलन में मूल निवासियों के हक़हक़ूक़ की लड़ाई और मजबूती से लड़ने को कसी गयी कमर..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

23 जून 2024 सांय को ऋषिकेश शहर से सटे हुये नया पुल,सब्जी मंडी,14 बीघा,मुनि की रेती में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल द्वारा पर्वतीय बंधु सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया,जिसका मकसद पर्वतीय समाज की विभिन्न समस्याओं और वर्तमान में प्रदेश के मूल निवासी युवाओं के रोजगार और जमीनों पर प्रदेश से बाहर के लोगों और भूमाफ़िया के कब्जे को लेकर लड़ी जा रही मूलनिवास औऱ भूक़ानून की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की रणनीति को लेकर दल के कार्यकर्ताओं और आम जनता की सहभागिता पर चर्चा करना तथा आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु दल की रणनीति तैयार करना था।मुनि की रेती,नगरपालिका क्षेत्र के ग्यारह वार्डों से यूकेडी के टिकट पर प्रत्याशियों और नगरपालिका अध्यक्ष की दावेदारी होने से दल के सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं।सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास,केंद्रीय संगठन मंत्री विपिन रावत,पौड़ी लोकसभा संसदीय सीट प्रत्याशी,आशुतोष नेगी

हरिद्वार लोकसभा संसदीय सीट प्रत्याशी,मोहन सिंह असवाल,केंद्रीय संगठन मंत्री डीडी पंत,केंद्रीय प्रवक्ता पावेल जी,केंद्रीय संगठन मंत्री श्रीमती उषा चौहान,केंद्रीय महामंत्री श्रीमती मीनाक्षी घिल्डियाल, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती विमला बहुगुणा,महिला नगर अध्यक्ष,श्रीमती शशि बंगवाल,महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ देहरादून श्रीमती नैना लखेरा,कवियत्री श्रीमती अमोल बिंजोला,कवि रवि चौहान, व्यंगकार,नरेंद्र रयाल व सत्येंद्र चौहान,कार्यकर्ता श्रीमती सरोज, गंगा प्रसाद झिल्डियाल,गजेंद्र पयाल,करण सिंह बर्तवाल,कुंवर सिंह राणा,दीपक नौटियाल आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक केंद्रीय संगठन मन्त्री कृष्ण कुमार डोभाल एवं केंद्रीय प्रचार मन्त्री भगवान सिंह पँवार द्वारा कार्यक्रम का भव्य व सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश डोभाल नगर अध्यक्ष,मुनि की रेती,14 बीघा,ढालवाला द्वारा की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here