दून संगिनी संस्था द्वारा तीज महोत्सव धूमधाम से मनाय। महोत्सव के दौरान कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी। जिसमें संगीत, नृत्य, और गायन प्रतियोंगिता का आयोजन किया गया। इस तीज महोत्सव में कई महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं ने तीज के गीत गाये और नृत्य पेश किया। इसके साथ ही गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में टीना अरौड़ा, शालनी, सविता,सरीता व कविता ने भाग लिया। वही तीज क्वीन सुमन प्रथम रनरअप रही जबकि टीना द्वितीय रनरअप रही। इस मौके पर रशमी अग्रवाल संचालक दून संगनी संस्था, सिमरन, रेखा, सरीता अग्रवाल, सविता अग्रवाल,शालु, प्रियंका कुमार, पिं्रयका अग्रवाल आदि मौजूद थे।