पुराने स्मार्टफ़ोन का आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

0
984

आपके एंड्रॉयड और एप्पल स्मार्टफ़ोन में इतने फीचर होते हैं कि कई बार आप उन्हें पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं उसके बाद भी कई लोग साल से दो साल के अंदर अपना स्मार्टफ़ोन बदल देते हैं पुराना स्मार्टफ़ोन या तो घर के किसी कोने में पड़ा रहता है या फिर आप उसे किसी को दे देते हैं अगर आप उन्हें बेचने जाएंगे तो उसकी ऐसी क़ीमत मिलेगी जो आपके गले नहीं उतरेगी ऐपल हर साल नए मॉडल बाज़ार में लाता है और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाली दर्जनों कंपनियां तो शायद हर हफ़्ते नए फ़ोन बाज़ार में उतारती हैं

अगर आपके घर में पुराना स्मार्टफ़ोन रखा हुआ है तो उसका बढ़िया इस्तेमाल आपको बताते हैं

अगर आप गाडी में म्यूज़िक सुनने के शौक़ीन हैं तो पुराना आईफ़ोन या एंड्रॉयड डिवाइस काम आ सकता है बस कुछ म्यूज़िक और कार से जुड़े सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिए

अगर आप जीपीएस के लिए आईफ़ोन को इस्तेमाल करना चाहते हैं और उसे लैंडस्केप मोड में देखना चाहते हैं तो SBRotator (http://moreinfo.thebigboss.org/moreinfo/depiction.php?file=sbrotator4Data) डाउनलोड करना होगा क़रीब 200 रुपये ख़र्च करके आपके लिए ये बहुत काम का ऐप होगा

अगर आप पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन इसी काम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर अल्टीमेट रोटेशन कंट्रोल (https://play.google.com/store/apps/details?id=nl.fameit.rotate&hl=en) डाउनलोड कर सकते हैं

इस स्मार्टफ़ोन को आप अपनी गाड़ी में रख सकते हैं और जब ज़रूरत हो तब इस्तेमाल कर सकते हैं गाड़ी में म्यूज़िक सुन सकते हैं या जीपीएस सिग्नल के सहारे रास्ते के बारे में जानकारी ले सकते हैं

अगर एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन को डेटा कनेक्टिविटी चाहिए तो उसे अपने नए स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट कर दीजिए उतनी देर तक जब तक आपको चाहिए और अगर आप ऐपल इस्तेमाल कर रहे हैं तो पुराने आईफ़ोन को टीथरिंग के सहारे अपने नए आईफ़ोन से कनेक्ट कर दीजिए पुराने ज़माने में कहते थे कि मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का होता है आजकल कह सकते हैं कि बेकार पड़ा स्मार्टफ़ोन भी आपके लिए बेशक़ीमती हो सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here