आप ने इंसानों को पैसे चुराते देखे होंगे, पैसे लेकर भागते देखे होंगे पर कोई बंदर कैश कॉउंटर से रुपए उड़ा दे, वो भी पूरे 10 हजार तो क्या कहेंगे? इस बंदर ने आंध्रप्रदेश के गुंतूर में ज्वेलरी शॉप को लूट लिया।
दरअसल, बंदर ज्वैलरी शॉप में अमरूद के लालच में गया था। वो बाहर बैठा था, तो उसे अंदर अमरूद दिखा। और जब वहां कैश कॉउंटर की तरफ बंदर ने देखा तो वहां कोई नहीं था। फिर क्या था, बंदर कैश कॉउंटर की तरफ गया और 10 हजार रुपए उड़ा दिए।
जिस वक्त बंदर शॉप में घुसा, वहां काउंटर पर कोई नहीं था। इसी का फायदा उठाते हुए बंदर शॉप में आया और अमरूद उठा लिया। इसके बाद उसकी नजर काउंटर पर पड़ी। उसने वहां रखे दस हजार रुपए उठा लिए। तभी ज्वैलरी शॉप के मालिक वहां पहुंच गए। उन्होंने बंदर को भगाया। लेकिन बंदर पैसे लेकर भागने में सफल रहा।
ये घटना ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।