दिल्ली-NCR से लगभग 250 किलोमीटर या देहरादून-हरिद्वार से लगभग 150 किलोमीटर दूरी पर है गढ़वाल के द्वार कोटद्वार से कॉर्बेट का सबसे निकटतम द्वार “वतनवासा द्वार” जँहा से आप ले सकते हैं जंगल सफ़ारी का आनंद और बेस कैंप है इस द्वार से कुछ किलोमीटर पहले रामीसेरा में “कॉर्बेट रेडस्टार्ट कैंप” जँहा रुकना आप के लिए होगा लाइफटाइम एक्सपीरियंस…कॉर्बेट डायरी- 01


