हरिद्वार :-बुधवार को यहां के शहर कोतवाली क्षेत्र में छेड़खानी से परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली थी.
प्रमुखता से खबर चलने के बाद राज्य महिला आयोग ने घटना का संज्ञान लिया और शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या गजाला जबीं पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पहुंची.
राज्य महिला आयोग ने पीड़ित परिजनों को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया और पुलिस द्वारा अभीतक आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने के मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया.
हम आपको बता दें कि मामले में अभीतक पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. वहीं पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार अगर समय से पुलिस कार्रवाई करती तो आज उनकी बच्ची जिंदा होती.