देहरादून । मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के मसूरी रोड़ स्थित द् पैसल वीड स्कूल में वन महोत्तसव के तहत आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया। उन्होंने सभी से अपील की कि आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। इस अवसर पर द् पैसल वीड स्कूल के चेयरमैन डा0 प्रेम कश्यप, प्रधानाचार्य मेजर जनरल (रिटायर्ड) सम्मी सभरवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, अनुराग सिंह, सुन्दर सिंह कोठाल आदि उपस्थित रहे।