पौड़ी गढ़वाल के सतपुली के पास चमोलीसैंड़ में हॅंस फाउण्डेशन द्वारा निर्मित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण सम्पन्न हो गया , इस अवसर पर हँस फॉउन्डेशन की ओर से माँ मंगला देवी ने कहा कि.. पहाड़ से रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में पलायन रोकने में यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा…
माँ मंगला के विचारों से उत्तराखण्ड के भाग्यविधाता अगर थोड़ा भी समझ लें, तो उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों से स्वास्थ्य सेवाओं शिक्षा सुविधाओं और रोज़गार के अभाव में पलायन पर काफी हद तक काबू पाया सकता है…