हरिद्वार। वर्ष 2016 में होने वाला अर्द्धकुंभ को लेकर आज शहरी विकास मंत्री प्रीतम पंवार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री ने अर्द्धकुंभ से जुड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। प्रीतम पंवार ने इस दौरान कूड़ा निस्तारण की समस्या पर कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना की दृष्टि से खतरनाक स्थित में पहुंच गये पुलों का सर्वे कार्य जल्द पूरा किया जाय। साथ ही नए पुलों का प्रस्ताव बनाकर जल्द उसमें कार्य शुरू होना चाहिए। उन्होंने ऋषिकुल व हरिद्वार में नालों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।