पौड़ी जनपद के कोटद्वार शहर के मुख्य बाजार झण्डा चौक से लगे इलाके में रात भर अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों के दौड़ने से स्थानीय निवासियों की नींद हराम होने की शिकायत पर हमारे संवाददाता द्वारा की गयी कवरेज के बाद कोटद्वार का पुलिस- प्रशासन हरकत में आया ,लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि स्थानीय खोह ,मालन और सुखरो नदी से रात भर अवैध खनन सामग्री उठायी जा रही है और इस अवैध कारोबार में स्थानीय पुलिस- प्रशासन एवं वन विभाग की पूरी -२ संलिप्तता है,इसकी पुष्टि भी मौके से हो गयी जब हमारे संवाददाता द्वारा मौके पर गस्त करते हुए जवान से मदद मांगी गयी, तो वो वंहा से भाग खड़ा हो गया, यह भी सनद रहे कि बरसात के दिनों में खनन पूरी तरह से प्रतिबन्धित है, इसके बावजूद कोटद्वार में पुल से सटे इलाकों में भी अवैध खनन जारी रहना, माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का भी मज़ाक उड़ा रहा है