गांव के नाम पर निजि स्कूल को पहुंचाई जा रही करोड़ों की लागत से सड़क पार्ट -02

0
819

देहरादुन में यूनिसन स्कूल ने राजपुर रोड से ही सरकारी सड़क पर डाला बैरियर….
तैनात किया गार्ड…
मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अधीन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बने मूकदर्शक….
करोड़ो रूपए का सरकारी धन लग रहा ठिकाने….

खामोश विपक्ष!

This is the corruption story…

your Attention Trivendra Singh Rawat Chief Minister Uttarakhand…..

गांव के नाम पर निजि स्कूल को पहुंचायी जा रही करोड़ो की लागत से सड़क

प्रान्तीय खण्ड लो .नि.वि.देहरादून द्वारा विधानसभा मसूरी में यूनिसन स्कूल वाली सड़क से कृशाली गाँव तक 250 मीटर सी सी मार्ग तथा 24 मीटर स्पान सेतु का निर्माण 2.53 कऱोड की लागत से किया जा रहा है, सी सी मार्ग का निर्माण कार्य 12 मीटर चौड़ाई में किया जा रहा है, जबकि लो.नि.वि. के मानकों के अनुसार ग्रामीण सड़क का निर्माण 3 मीटर चौड़ाई में किया जाता है,जिस कृशाली गाँव हेतु इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है, उस गाँव हेतु वर्तमान में यूनिसन स्कूल से आगे कोई मार्ग वर्तमान में मौज़ूद ही नहीं है, अगर लो.नि.वि.देहरादून को कृशाली गाँव को यूनिसन स्कूल वाली सड़क से जोड़ने हेतु किसी मार्ग का निर्माण करना ही था, तो पहले पहाड़ कटान का कार्य किया जाना था एवं स्थानीय कास्तकारों की भूमि का अधिग्रहण भी करना जरूरी था,साथ ही वन विभाग से भी अनुमति लेनी होगी ,लो.नि.वि.देहरादून द्वारा विभागीय मानकों को ताक़ पर रख कर राजपुर रोड से यूनिसन स्कूल को जोड़ने हेतु जिस मार्ग का निर्माण किया जा रहा है ,उससे कृशाली गाँव को कोई भी लाभ नहीं है, जिसका ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध दर्ज किया गया है और विभिन्न स्तरों जिसमे जिलाधिकारी,मुख्यमन्त्री तथा प्रधानमन्त्री कार्यालय तक ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज की गयी है,इसके अतिरिक्त जिस भूमि पर मार्ग एवं सेतु का निर्माण किया जा रहा है, वह भूमि भी लो.नि.वि. की नहीं है,न ही लो.नि.वि.द्वारा इस भूमि को वन विभाग से हस्तांतरित करवाया गया है, इस मार्ग एवं सेतु के निर्माण का कुछ भाग आरक्षित वन क्षेत्र में भी आता है ,अगर उत्तराखण्ड सरकार वाकई भ्रस्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स वाली सरकार है, तो लो.नि.वि देहरादून द्वारा यूनिसन स्कूल को लाभ पहुँचाने हेतु 2.53 करोड़ से बनाये जा रहे 250 मीटर सी सी मार्ग के शासनादेश को निरस्त कर राजपुर रोड से कृशाली गाँव तक मार्ग बनवाना सुनिश्चित करे…

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here