देहरादून। प्रदेश राज्यपाल डा. के.के.पाॅल जल्द ही चमोली जिले के दूरदराज एवं दुर्गम गांवों का दौरा करेंगे। 18 सितंबर को निर्धारित दौरे में घमशाली और मलारी का क्षेत्र चुना गया है। नीति दर्रे के समीप स्थित इस क्षेत्र में मुख्य रूप से जनजाति समुदाय के लोग रहते हैं। इस क्षेत्र में किसी भी राज्यपाल का यह प्रथम दौरा है।
राज्यपाल डा. के.के. पाल ने उन क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है जो स्वयं अपना ध्यान आकर्षित करने में असमर्थ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दुर्गम क्षेत्र मुनस्यारी का भ्रमण एवं रात्रि विश्राम कर वहां की परिस्थितियों का अध्ययन किया। अपने इस दौरे के दौरान राज्यपाल क्षेत्र के लोगों व आईटीवीपी के साथ स्थानीय समस्याओं पर विचार करेंगे। इसका उद्देश्य क्षेत्र के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करना, ग्रामीणों की गतिविधियों में लाभप्रदता को सुनिश्चित करना तथा पलायन को रोकना है।