घोड़ो का विक्की डोनर, रोज कमाता है 30 हजार रुपये

0
824

आप ‘विक्की डोनर’ फिल्म की कहानी के बारे में जानते तो होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे घोड़े के बारे में सुना है जो घोड़ों का विक्की डोनर हो।

इन दिनों आगरा के बटेश्‍वर पशु मेले में बादशाह नाम का यह घोड़ा आकर्षण और चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घोड़े का मालिक इसके स्पर्म बेच कर हर साल डेढ़ करोड़ रूपए कमाता है।

घोड़े के मालिक राजाराम जाट बताते हैं कि वो इसके स्पर्म को बेचकर रोजाना करीब 30 हजार रूपए तक की कमाई करते हैं। बटेश्वर में हर साल उत्तर भारत का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है और इस बार बादशाह घोड़ा सबके लिए आकर्षण बना हुआ है।

बादशाह घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का है, जिसे बहुत ही अच्छा माना जाता है. राजाराम का कहना है कि बादशाह को रोजाना आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, ड्राई फ्रूट्स, चने की दाल समेत पोस्टिक दालें खिलाई जाती हैं। इसी वजह से यह घोड़ा एक दिन में आठ से दस बार स्पर्म देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here