“जागो उत्तराखण्ड” बिग ब्रेकिंग
“भाजपा कार्यकर्ता” या “वन माफिया ” ?
#उत्तराखण्ड की ज़ीरो टॉलरेंस वाली सरकार के भाजपा पदाधिकारियों का कारनामा..
वन मन्त्री हरक सिंह रावत की आड़ में चलवा दी सैकड़ों हरे पेड़ों पर आरियाँ #
उत्तराखण्ड में जीरो टॉलरेंस वाली भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी किस तरह से भ्रस्टाचार और अवैध धंधों में लिप्त हैं इसका खुलासा लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफ़ओ सन्त राम की ज़ुबानी हुआ है ,सन्तराम ने ऑन कैमरा बताया कि कोटद्वार में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता थपलियाल देवरानी ने अपने लकड़ी कारोबारी पिता को कोटद्वार -पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हटनिया के पास नाप भूमि में चीड़ के दर्जनों हरे पेड़ो के कटान की स्वीकृति वन मंत्री से कहलवा कर दिलवा दी है ,हैरानी की बात यह है कि यँहा पेड़ कटान की दर्जनों फाइलें स्वीकृत हैं और अब तक यंहा पर सैकड़ों हरे पेड़ों पर आरी चल चुकी है जो कि वन अधिनियम की धाराओं का स्पष्ट उल्लंघन है और माननीय सर्वोच्च न्यायालय और एन जी टी के 1000 मीटर से ऊपर हरे पेड़ों के कटान पर प्रतिबन्ध का भी मज़ाक है