बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आगामी टीवी शो ‘आज की रात है जिंदगी’ से छोटे पर्दे पर हलचल मचाने को तैयार हैं। अपने नए शो में 72 वर्षीय अभिनेता एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसा रियलिटी शो पेश कर चुके बिग ने एक बयान में कहा, ”स्टार इंडिया के साथ टेलीविजन पर अपना पहला कदम रखने के बाद से ही मैं स्टार प्लस के साथ दोबारा काम करने को लेकर इच्छुक रहा हूं। मैं चाहता था कि हम एक अच्छे शो के लिए फिर साथ आएं और विरासत को आगे बढ़ाएं।’’
अमिताभ फिक्शन आधारित लघु श्रृंखला ‘युद्ध’ में भी अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने कहा, ”जब मैंने ‘आज की रात है जिंदगी’ के बारे में सुना तो मैं तुरंत उसके साथ जुड़ गया। मुझे सही मायने में लगता है कि मीडिया एक ऐसा शक्तिशाली माध्यम है जो परिवर्तन को प्रेरित कर सकता है। पर हमें यह मनोरंजन के जरिए हासिल करना होगा। मुझे यह शो इसलिए पसंद है क्योंकि यह पूरी तरह से मनोरंजक है। मैं इसमें काम करने के लिए वाकई उत्सुक हूं।’’