विस अध्यक्ष ने बाल्मिकी बस्ती के 64 जरूरतमंदों को राशन वितरण किया

0
206

ऋषिकेश। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 64 वें महानिर्वाण दिवस के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बाल्मिकी बस्ती के 64 जरूरतमंदों को राशन वितरण किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में 20 हजार  से अधिक लोगों का राशन कीट, सेनेटरी, मास्क एवं भोजन की किट से लॉकडाउन के दौरान वितरित की जा रही है और नियमित योग कर्म आगे भी जारी है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे  स उन्होंने कहा  कि बाबा साहब अंबेडकर ने हमेशा महिलाओं का एवं शोषित, उपेक्षित एवं गरीब समुदाय को आगे लाने का प्रयास किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि बाल्मीकि बस्ती में अनेक लोगों को लॉकडाउन के दौरान भारी संकट से जूझना पड़ा अधिकांश लोगों के व्यवसाय प्रभावित हुए हैं ऐसे में जरूरतमंदों को राशन की एक किट कुछ राहत अवश्य दे सकती है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि लंबे समय तक इस राशन के भरोसे नहीं रहना है बल्कि स्वयं के रोजगार प्रारंभ कर स्वाबलंबी बनना है स ताकि अपना जीवन बसर स्वयं करना है। इस दौरान दिल्ली से आए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आनंद साहू ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कमजोर वर्ग को दिए जा रहे राशन वितरण की सराहना की उन्होंने कहा है कि देश भर में लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं और ऐसे में राहत के रूप में राशन सहयोग हो अच्छा प्रयास है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, जिला महामंत्री सुरेश कंडवाल, जसविंदर राणा, राजू नरसिम्हा, सतपाल राणा, अरुण बडोनी शौकत अली, कार्यक्रम के संयोजक दुर्गेश जाटव, पुष्पा, मीरा ,रीना, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here