चमोली जनपद को सौ नये आँगनबाड़ी केन्द्र मिलने से दूरस्थ ग्रामसभाओं के बच्चे होंगे लाभान्वित..

0
358

चमोली जनपद को सौ नये आँगनबाड़ी केन्द्र मिलने से दूरस्थ ग्रामसभाओं के बच्चे होंगे लाभान्वित..

मोहन सिंह बिष्ट, जागो ब्यूरो देवाल, चमोली:

जनपद चमोली के विकासखण्ड देवाल की दुर्गम ग्राम पंचायत ल्वाणी में बीस वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र निजि भवन पर चल रहा है,जिसमें न तो टॉयलेट है,न पानी है और न बिजली,ऐसे में यँहा पढ़ने आने वाले नन्हे-मुन्हे बच्चों को तमाम किस्म की परेशानी झेलनी पड़ती है,इस समस्या के समाधान के बारे में चमोली के जिला कार्यक्रम अधिकारी सन्दीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने “जागो उत्तराखण्ड”को बातचीत में बताया कि चमोली जनपद में सौ नये आँगनबाड़ी केंद्रों के लिये महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग द्वारा धन आबंटित किया गया है ,जिनके निर्माण के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर प्राथमिक विद्यालय में छः सौ वर्ग भूमि उपलब्ध होना आवश्यक है,

उम्मीद है इस योजना के तहत विकासखण्ड देवाल की  ल्वाणी ग्राम पंचायत भी लाभान्वित हो जायेगी और यँहा के बच्चो को सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त आंगनबाड़ी केन्द्र मिल जायेगा, साथ ही ल्वाणी ग्राम पंचायत जैसी कई और ग्राम पंचायतें भी लाभान्वित होंगी जिनके भवन फ़िलहाल निजि भवनों में चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here