गुरुकुल कांगड़ी विवि के 11 छात्रों का विभिन्न कम्पनियों में हुआ चयन

0
143

हरिद्वार । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कारपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल कोविड 19 महामारी के दौरान भी छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में लगातार प्रयास कर रहा है। सैल के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा लगातार छात्रों को चयनित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय मे अध्यनरत छात्रो को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के अवसर मिलते रहे है एवं छात्रा भी अपनी कार्यकुशलता एवं कर्मठता से अपने भविष्य को उज्जवल बना रहे है।
विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डा0 दुर्गेश त्यागी ने बताया कि प्रतिष्ठित फार्मास्यूटिकल कम्पनी थेमिस मेडिकेयर लिमिटेड ने विश्वविद्यालय के बी0फार्मा एवं एम0एस0सी0 कैमेस्ट्री के छात्रों को तथा ओजोन फार्मास्यूटिकल ने विश्वविद्यालय के बी0फार्मा के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात थेमिस मेडिकेयर ने बी0फार्मा से लक्ष्य त्यागी,  देवांश त्यागी एवं अमृत पाल तथा एम0एस0सी0 कैमेस्ट्री से रवि यादव, मुकुल पाल, अंकित कुमार, अमन कुमार एवं अक्षय तथा ओजोन फार्मास्यूटिकल कम्पनी ने बी0फार्मा से अंकित रावत, शुभम चैधरी एवं अंशुल सैक्सेना को चयनित घोषित किया है। विश्वविद्यालय के कारपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल के प्रो0 इंचार्ज प्रो0 पंकज मदान ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिष्ठित कम्पनी में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के कारण विश्वविद्यालय के छात्रों की साख निरन्तर बढ रही है जिस कारण अनेक कम्पनियां यहां के छात्रों को चयनित करने में लगातार अपनी रुचि बनाये हुए है एवं छात्रा भी कम्पनियो में रोजगार पाकर प्रसन्न हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री, कुलसचिव प्रो. दिनेश भटट एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here