सोमवार को उत्तराखण्ड में हादसों का सिलसिला चम्पावत में 14 बारातियों की मौत दो की हालत गंभीर..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।सोमवार की रात टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया,सुखी ढंग डाडा मीनार रोड पर मैक्स दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गयी,जबकि गंभीर रूप से घायल चालक और अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना वुडम से लगभग 3 किलोमीटर आगे हुई है हादसे के बाद शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं,जिससे उनकी शिनाख्त करने में बहुत परेशानी हो रही है,अभी तक दो की पहचान हो पाई है,इनमें से एक रामप्रकाश से दूसरे त्रिलोकी राम है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या यूके 04, टीए 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग 3:30 बजे मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सभी लोग कनकई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। सभी आपस में सगे-संबंधी भी बताए जा रहे हैं।सूचना के बाद पुलिस व राष्ट्रीय टीम मौके पर पहुंच गई और सभी 14 शवों को खाई से बाहर निकाला दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है यहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है इनमें से चालक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।मृतक कनकई के डांडा और कठोती गांव के हैं दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है।