20 वीं गढ़वाल राइफल्स ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कल राजधानी देहरादून में २०वीं गढ़वाल राइफल्स के वीर गौरव सैनानियों द्वारा बटालियन स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सभी पूर्व सैनिक एवं सेवारत अवकाश पर घर आये हुये सैनिक सम्मिलित हुए। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर (अ.प्रा.) अर्जुन सिंह द्वारा सभी सैनिकों एवं उनके परिजनों को बटालियन के इतिहास के बारे में संबोधित करते हुए किया गया,उनके साथ बटालियन के पूर्व सैनिक दिवाकर बौड़ाई भी मौजूद थे।इस अवसर पर बटालियन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जवानों ने अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं वीर नारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मनोरंजन हेतु कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिसमें सभी सैनिकों के परिवारों ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने बटालियन के जयघोष के साथ समारोह का समापन किया।