पौड़ी के पर्यटन विकास के लिए  बनेंगी दो अरब की योजनाएं,धन कँहा से आयेगा? पर बोले..”आप आम खाइये”

0
390
पौड़ी के पर्यटन विकास के लिये बनेगी 2 अरब की योजनायें!
पौड़ी के पर्यटन विकास के लिए  बनेंगी दो अरब की योजनाएं,धन कँहा से आयेगा? पर बोले..
“आप आम खाइये”
पौड़ी के पर्यटन विकास के लिये बनेगी 2 अरब की योजनायें!
मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज पौड़ी सर्किट हाऊस में प्रेस से मुख़ातिब हुये,उन्होंने पौड़ी जिले को कई योजनाओं की सौगात दी है,उन्होंने पौड़ी में पर्यटन के विकास के लिए माता सीता पर्यटन सर्किट की पूरी रूप रेखा बतायी और कहा कि इससे जिले में एक नये पर्यटन सर्किट का आगाज होगा, इस सर्किट से देवप्रयाग का रघुनाथ मन्दिर और सीतोनस्यूं पट्टी के विदाकोटी,सीतासैण,लक्ष्मण मन्दिर को जोड़ा जायेगा,सीएम ने पौड़ी जनपद में 200 करोड़ के बजट से अवस्थापना विकास योजनाऐं बनाये जाने की घोषणा  भी की,जिसकी डीपीआर पर्यटन विभाग बनायेगा,इसमें पौड़ी में पार्क और माल रोड के विकास के साथ, किंकालेश्वर और कण्डोलिया मन्दिरों  को रोपवे से जोड़ने की बात कही गयी है,इसके अलावा उन्होनें एडवेंचर एक्टविटी के लिए अलग निदेशालय बनाने की बात भी कही,जिसका निदेशक स्पोटर्स योग्यता और अनुभव वाला आईएएस होगा,इसके अतिरिक्त मुख्यमन्त्री ने पौड़ी के कोट क्षेत्र में एनसीसी अकादमी बनाने की घोषणा  भी की,”जागो उत्तराखण्ड”द्वारा पूछे गये सवाल कि इन भारी भरकम योजनाओं के लिये धन कँहा से आएगा?को टालते हुये सीएम बोले “आप आम खाइये”..
https://youtu.be/OR6p5Wy12rk

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here