मसूरी में 24 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, कमरे के बेड के नीचे मिला शव,पुलिस जाँच में जुटी..

0
248

मसूरी में 24 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, कमरे के बेड के नीचे मिला शव,पुलिस जाँच में जुटी..

भगवान‌ सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

मसूरी देहरादून मार्ग भट्टा गांव के पास एक 24 वर्षीय रुड़की निवासी कपिल की बेरहमी से गला काट कर हत्या कर दी गई जिसके बाद क्षेत्र में हंडकप मच गया। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह मसूरी देहरादून मार्ग भटटा गाँव के पास दो युवक और एक लड़की 7 नाइट होटल में कमरा लेने के लिये आये। करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद होटल के कर्मचारी ने तीन लोगो को एक कमरा दिया व उसके द्वारा मृतक की ही आईडी ली गई। होटल कर्मचारी द्वारा कमरा देने के बाद वह अपने रेस्टोरेंट में चला गया। रात को 1 बजे दोनों युवक रेस्टोरेंट में कॉफी पीने आए और वापस कमरे में चले गए । रविवार को दोपहर को जब सफाई कर्मचारी कमरे को साफ करने गया तो देखा कि कमरे के फर्श पर खून के धब्बे लग है वह कमरे में कोई नहीं है जिसके बाद उसने होटल प्रबंधक को बुलाया । कमरे में लगे बैड से रजाई और तकिया गायब थी वह बेड हो पलटा तो देख उसके नीचे कपिल का शव पड़ा है वह उसका गला बुरी तरीके से किसी हथियार रेता हुआ है और गला कटने पर खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई थी।घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस सीओ मसूरी अनिल जोशी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई पुलिस द्वारा होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गये,जिसमें सुबह के समय होटल के बाहर एक स्फिट कार रुकी,जिसमें से दो लडके और एक लडकी उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल के पास झाड़ियों से होटल की रजाई,तकिया और लडकी की चुन्नी खून से लथपथ हाल में मिली है, जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मसूरी सीओ अनिल जोशी ने बताया कि मृतक कपिल चौधरी पुत्र सत्या कुमार निवासी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड का रहने वाला है,उसके पिता मेरठ उत्तर प्रदेश में पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात है। उन्होने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है मृतक के पास से उसका डी एल और अन्य चीजें बरामद हुई है जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा पर देगी।घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी-एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर भी फॉरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर डॉग्स स्कॉट्स की भी मदद ले गई। एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है । उन्होने बताया कि हत्यारे युवक की हत्या करने के बाद सुबह करीब 6 बजे मसूरी से निकले और 7 बजे डोईवाला बैरियर को उनके द्वारा पास किया गया। उन्होने कहा कि पुलिस को कई सुराग मिले है,जिसपर पुलिस काम कर रही है।उन्होने बताया कि होटल संचालक द्वारा तीन लोगों में से मात्र मृतक की आईडी लेकर रूम दे दिया गया,व अन्य दो कि आईडी नहीं ली गई जिससे पुलिस का हत्यारों तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने सभी होटल होमस्टे और गेस्ट हाउस संचालक से अपील की है कि सभी आने वाले पर्यटकों की आईडी और टेलीफोन नंबर जरूर लें,व टेलीफोन नम्बर डायल कर चेक भी कर लें।उन्होने कहा कि अमूमन देख गया है कि टैक्सी चालक और सवारी एक ही कमरे में नहीं रूकते है,जबकि इन तीनों के द्वारा एक ही कमरा लिया गया था। इस दिशा में भी पुलिस जाँच कर रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी गेस्ट हाउस होटल या होमस्टे संचालक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी।
एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर ने कहा कि मृतक के पिता मेरठ पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात है,जिनको घटना की सूचना दे दी गई है,वह भी मसूरी घटनास्थल पहुंच रहे हैं ।उन्होंने बताया कि जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा,उनके द्वारा अलग-अलग टीम बना दी गई हैं जो योजनाबद्ध तरीके से मामले की जाँच करेंगी और जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here