श्रीनगर गढ़वाल में एसएसबी के 278 जवान पीओपी के बाद सेना में हुये शामिल..
मोहन “मोंटी”,जागो ब्यूरो श्रीनगर :
44 हफ्तों की कड़े प्रशिक्षण के बाद एसएसबी को 278 जवान मिल गए हैं। आज श्रीनगर में जवानों के दीक्षांत समारोह में सीएम पुश्कर सिंह धामी मौजूद बतौर मुख्य अतिथि और स्थानीय विधायक और कैबिनेट मन्त्री डॉ धन सिंह रावत मौजूद रहे। ये सभी जवान देश के विभिन्न क्षेत्रों से हैं।एसएसबी के केन्द्रीय केन्द्र श्रीनगर में 44 हफ्तों के प्रशिक्षण के बाद देश के विभिन्न हिस्सों के 278 जवान आज एसएसबी का हिस्सा बन गए हैं। इनमें बिहार 94 ,उत्तर प्रदेश 74,मध्य प्रदेश 44, उत्तराखण्ड 24़, राजस्थान 21, जम्मू कश्मीर 20 व दिल्ली से 1 जवान शामिल हैं।आज सोमवार को श्रीनगर के एसएसबी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि इन जवानों के दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवानों की सलामी ली इसके पश्चात नव आरक्षियों को देश की रक्षा तथा कर्तव्यों के पालन के लिए शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले जवानों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरुस्कार भी वितरित किये गये।जवानों में इस सुनहरे अवसर को लेकर खासा उत्साह बना हुआ था। इस सुनहरे अवसर के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में इन युवाओं के परिजन भी श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे। इस दौरान एसएसबी के जवानों ने हैरअंगेज करतब भी दिखाये। जिनमें घुडसवारी,कराटे से लेकर जंग के मैदान में गोला बारूद खत्म होने पर किस तरीके से जवान मौके को संभालते हैं उसका प्रदर्शन भी किया गया। 44 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण के बाद अब ये जवान देश को अपनी सेवायें देने के लिए तैयार हैं।ये जवान अब नेपाल-भूटान सीमा पर देश की रक्षा करने के लिए तैयार हैं।