पौड़ी विधानसभा के कोट ब्लॉक में आम आदमी पार्टी की बिजली गारण्टी कैंपेन से जुड़े सैकड़ों लोग..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एससी-एसटी विंग मनोहर लाल पहाड़ी,प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी और कोट ब्लाक अध्यक्ष भरत लाल,ने आज पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के सौड़ू गाँव में उत्तराखण्ड में केजरीवाल, 300 यूनिट फ्री बिजली गारण्टी कैंपेन के तहत बिजली गारंटी कार्ड बनाने हेतु जनसंपर्क किया,मुख्य सड़क से स्थानीय विधायक मुकेश कोली की विधायक निधि से पाँच लाख खर्च कर काटी गयी घटिया सड़क,जिस पर वाहन चलाना नामुमकिन है,पर 5 किलोमीटर पैदल चढ़ाई चलकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सौड़ू गाँव पहुँचे और गाँव के लोगों से पिछले इक्कीस सालों से उत्तराखण्ड की जनता के साथ भाजपा-काँग्रेस द्वारा किये जा रहे विश्वासघात को 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाकर समाप्त कर,शहीदों के सपनों का प्रदेश बनाने का आह्वान किया।
स्थानीय बुजुर्गों,माताओं-बहनों और युवाओं ने आम आदमी पार्टी के संदेश को गंभीरता से सुना और आगामी 2022 में उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का वादा किया,स्थानीय जनता कर्नल कोठियाल के यूथ फाउंडेशन द्वारा युवाओं को फौज में भर्ती के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी खासे प्रभावित हैं और कर्नल कोठियाल को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।पौड़ी विधानसभा में आम आदमी पार्टी लगातार जनाधार बढ़ रहा है,इसको देखते हुए महसूस होता है कि इस बार पौड़ी विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के हिस्से आ सकती है।