उत्तराखण्ड युवा मंच चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित 29 वें रक्तदान शिविर में 312 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था उत्तराखण्ड युवा मंच चण्डीगढ़ ने विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 29वें रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 27 मार्च2022 को गढ़वाल भवन सैक्टर 29 चण्डीगढ़ में पी जी आई मेंडिकल टीम के साथ,प्रातः 8 से 2 बजे दोपहर तक किया। रक्तदान शिविर में 312 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ Iकार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बखबिन्दर सिंह विर्क,ओएसडी गवर्नर हरियाणा ने शिरकत की।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में उत्तराखण्ड से विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी,श्रीमती ऐनी कामडे,क्षेत्रीय प्रबन्धक,एसबीआई पंचकूला, डा.अशोक गोयल,दृष्टि हास्पिटल पंचकुला,डा. सुभाष गोयल, वर्धमान आयुर्वेदिक ग्रुप,एफएम 93.5 से आर जे शताब्द् सम्मिलित हुयेIउत्तराखण्ड युवा मंच के प्रधान वासुदेव शर्मा ने बताया की रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी,परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार कोई नहीं हो सकता।शिविर के साथ जन साधारण के लिए मेंडिकल चैकअप कैंप भी लगाया गया, जिसमें ट्रायसिटी एवं आस-पास में बनी हुई सभी उत्तराखंडी सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक सभाओं के अधिकारियों, सभासदों तथा सभी उत्तराखंडी कीर्तन मण्डलियों की श्रद्धेय मातृशक्ति पदाधिकारी, सदस्यों,उत्तराखंडी नवयुवक एवं नवयुवतियों तथा ट्राइसिटी के गणमान्य व्यक्तियों तथा रक्त दाताओं ने भाग लेकर, पूर्व की तरह अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।