कुछ ही घंटो में सिलक्यारा रेस्क्यू पर आ सकती है बड़ी अपडेट, सीएम धामी भी मौके पर पुहंचे…

0
66

उत्तरकाशी में टनल हादसे के आज 11वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। टनल में फंसे 41 मजदूर बाहर निकालने के लिए देश के कोने-कोने से मशीनों को एयरलिफ्ट किया गया है। मौके पर दिन रात ड्रिलिंग का काम जारी है। रेस्क्यू अभियान अब अंतिम छोर पर पहुंच गया है। वहीं सीएम धामी भी देहरादून से  उत्तरकाशी पहुंच गए है। कुछ ही घंटो में सिलक्यारा रेस्क्यू पर बड़ी अपडेट आ सकती है। चिन्यालीसौड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की चहल कदमी शुरू हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार  सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। रेस्क्यू अभियान के लिए बनाई जारी एस्केप टनल श्रमिकों तक पहुंचने वाली है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी रात में उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्कयारा टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेंगे। वहीं श्रमिकों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाने के लिए 25 एंबुलेंस पहुंच चुकी है। 20 एम्बुलेंस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए शाम करीब 4:00 बजे रवाना हुई, जो उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंच गई है।

वहीं  अग्रिम आदेशों तक उत्तरकाशी जनपद में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। जो चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी छुट्टी पर थे, उनकी छुट्टी रद्द करते हुए उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही घटनास्थल पर एंबुलेंस खड़ी कर दी गई हैं।स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर ही श्रमिकों को अस्थायी अस्पताल सिलक्यारा, जिला अस्पताल या फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट भेजा जाएगा। अगर श्रमिकों की स्थिति गंभीर हुई तो उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजने की भी तैयारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here