पत्रकार योगेश डिमरी प्रकरण में आयोजित महापंचायत में तय की गयी ऋषिकेश में शराब माफिया के ख़िलाफ़ आंदोलन की रणनीति..

0
167

पत्रकार योगेश डिमरी प्रकरण में आयोजित महापंचायत में तय की गयी ऋषिकेश में शराब माफिया के ख़िलाफ़ आंदोलन की रणनीति..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कल 3 सितंबर 2024 को ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब तस्कर द्वारा किये गए जानलेवा हमले के खिलाफ हरिद्वार रोड स्थित नीलकंठ वेडिंग पॉइंट में स्थानीय नागरिकों द्वारा एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों की तादात में लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक स्वर में इस घटना की निंदा की गई।वहाँ पहुंचे लोगों में काँग्रेस, बीजेपी, यूकेडी,आम् आदमी पार्टी समेत कई राज नीतिक दलों के लोग तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे।सभी लोगों ने इन तस्करों और अपराधियों के बुलंद हौसलों एवं उन्हें मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए,कुछ बिंदुओं पर सरकार से कुछ माँगे की हैं तथा माँगो को पूराकरने हेतु सरकार को एक हफ्ते का समय दिया है।माँगे पूरी न होने पर सभी ने एक स्वर में सोमवार को बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।

महापंचायत में सरकार के सन्मुख निम्न मांगों को रखा गया..

1.विमलेश पत्नी सुनील वालिया उर्फ सुनील “गंजा” द्वारा लिखाई गई एफआईआर झूठी है, जिसे तुरंत खारिज किया जाए ।
2. यह अपराध संगठित होकर प्लान बनाकर कारित किया गया है,अतः अपराधियों पफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जाए ।
3.उक्त शराब तस्कर तथा इनके रिश्तेदारों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को राज्य सरकार तुरंत जब्त करे।
4.उक्त शराब माफिया और उसके साथियों की एक साल की कल डिटेल्स निकालकर, राजनीतिक एवं पुलिस के संरक्षण तथा मिलीभगत का पर्दापाश किया जाए ।
5. बाकी खुले घूम रहे हमलावरों की तुरंत गिरफ़्तारी की जाए।
6. संगठित अपराधी सिंडिकेट के घर से पुलिस द्वारा जब्त किये गए डीवीआर की घटना वाले पूरे दिन की रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए एवं इसको सार्वजनिक भी किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे ।
7. ऋषिकेश क्षेत्र के अन्य माफियाओं को जिला बदर किया जाए ।
8. सम्पूर्ण ऋषिकेश कोतवाली में कार्यरत कर्मियों को निलंबित किया जाए ।

महापंचायत में सरकार से बात करने के लिए बनाया गया डेलीगेशन…

साथ ही महापंचायत में सरकार तथा पुलिस के आला अधिकारियों से वार्ता करने के लिए एक डेलीगेशन बनाया गया जिसमें विकास सेमवाल, रामरतन रतुड़ी, जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा नरेंद्र रावत,शिक्षाविद हिमांशु रावत, प्रमोद शर्मा, आशुतोष शर्मा, एडवोकेट ललमनी रतुड़ी, राजीव थपलियाल, विनोद चौहान, हर्ष ग्वाडी, संजीव चौहान, मानवेंद्र कंडारी, सतीश रावत, विजय बिष्ट, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, निर्मल उनियाल, दीपिका व्यास, प्रभाकर पैन्यूली, पवन पांडे आदि मुख्य रूप से नामित किये गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here