कोरोना संकट के दौरान निर्बाध विद्युत सप्लाई करने वाले विद्युतकर्मियों को नमन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज के हालात में जब चारों तरफ डॉक्टर ,पुलिस और नर्सिंग कर्मियों की सेवाओं के लिए उन्हें सराहा जा रहा,क्योंकि उनका कोरोना संकट से मानवता को बचाने हेतु योगदान निःसंदेह अभूतपूर्व है,लेकिन इस बीच एक तबका/वर्ग/समूह ऐसा भी है जो हर प्राकृतिक आपदा या वर्तमान हालात में भी चुपचाप अपना काम कर रहा है और किसी को इसकी भनक भी नहीं है,आपके घर में निर्बाध रूप से बिजली बराबर आ रही है और हॉस्पिटल, जलापूर्ति और सब कुछ चल रहा है,आपके मनोरंजन के लिए टीवी, स्ट्रीमिंग इंटरनेट सब चालू है।राष्ट्र सेवा में समर्पण से लगे बिजली कर्मचारियों व इन्जीनियरों का भी इस संकट की घड़ी में साधुवाद देने औऱ हौसला बढ़ाने की जरूरत है,हिमांशु चौहान,अधिशासी अभियन्ता पिटकुल, श्रीनगर ने इस गीत के माध्यम से अपने सहकर्मियों का हौसला कुछ इस तरह बढ़ाया है..