सर्दियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के आन्दोलन ने गरमाया पहाड़..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
हालाँकि आजकल सर्दियों का मौसम है और धूप ढलते ही पहाड़ों में दर्द मौसम अपना असर दिखाकर लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर रहा है,लेकिन इन सर्दियों में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां के आन्दोलन ने पहाड़ को गरमा रखा है,आज पौड़ी जनपद के एकेश्वर ब्लॉक मुख्यालय के आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,सेविका और मिनी कर्मचारी संगठन ने सरकार और मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के ख़िलाफ़ सड़कों पर जुलूस निकालकर जमकर नारेबाज़ी की,इन कार्यकर्तियों का आरोप है कि उनको दिये गये घटिया मोबाइल के ख़राब होने या खोने पर उसकी भरपायी उनसे करने,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के समान दर्जा देने,मानदेय बढ़ोत्तरी व वेतन भोगी बनाने,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बढ़ोत्तरी करने तथा विभागीय कार्यों के लिये इधर उधर जाने पर टीए और डीए दिये जाने सम्बन्धी माँगो को लगातार अनसुना किया जा रहा है,जिसकी वजह से वे सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने को विवश हैं।