वेतनमान बढ़ोत्तरी समेत तीन सूत्रीय माँगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने छेड़ा आन्दोलन..

0
247

वेतनमान बढ़ोत्तरी समेत तीन सूत्रीय माँगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने छेड़ा आन्दोलन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना झंडा बुलंद कर दिया है,आज प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग पर तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया, गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी के विकास भवन में स्थित महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पर भी सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज ताला जड़ दिया और ऑफिस के समक्ष धरने पर बैठ गयीं।आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के प्रदेश संगठन की अध्यक्ष रेखा नेगी और जिला अध्यक्ष पूनम कैंतुरा आंदोलन का नेतृत्व कर रही हैं।आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का कहना है कि वह वेतनमान समेत अपनी तीन सूत्रीय माँगों को लेकर लगातार भाजपा सरकार से वार्ता कर रही हैं और उन्हें उम्मीद थी कि वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट में उनकी माँगों को रखकर उन्हें मानदेय बढ़ोत्तरी और अन्य लाभों को दिलाएंगे!लेकिन कैबिनेट में उनकी मांगों को न रखकर प्रदेश सरकार ने जता दिया है कि उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की माँगों के प्रति जरा भी सहानुभूति नहीं है,जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां कोविड-19 ड्यूटी से लेकर हर सरकारी योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित करने हेतु अपनी जी जान झोंक रही है!कार्यकर्तियों ने प्रदेश भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि यदि आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार उनकी माँगों के प्रति सकारात्मक रुख नहीं अपनाती तो लगभग 50,000 से ज्यादा संख्या वाला आंगनवाड़ी संगठन आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखायेगा!आंदोलन को समर्थन देते हुये उत्तराखण्ड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय समिति के कर्मचारी नेता सोबन सिंह रावत ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों को बहुत ही कम वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है,सरकार को उनके मानदेय में निश्चित रूप से बढ़ोत्तरी करनी चाहिये। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को समर्थन देने मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि केजरीवाल जी द्वारा दी गई रोजगार गारंटी में दी जाने वाली सरकारी नौकरियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का भी ध्यान रखा जायेगा और अगर भविष्य में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो उनके वेतनमान और नियमितीकरण के संबंध में आम आदमी पार्टी की सरकार ठोस रणनीति बनायेगी।उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों से निवेदन किया कि यदि चुनाव से पूर्व प्रदेश भाजपा सरकार उनकी जायज मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती,तो वे आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा सरकार को कड़ा सबक सिखायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here