यूपी के पूर्व डीजीपी द्वारा यमकेश्वर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में “आप” प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी और पूर्व प्रमुख डीएम पौड़ी से मिले..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख मोहन सिंह रावत द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी उदयन परमार द्वारा क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक वैभव प्रताप सिंह की मदद से सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्ज़े,अवैध खनन और सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से सड़क निर्माण की शिकायत पर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे द्वारा उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार द्वारा करवायी गयी जाँच में शिकायत की पुष्टि होने पर भी लगभग एक माह से ज्यादा का समय बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही न होने पर आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने पूर्व प्रमुख यमकेश्वर मोहन सिंह रावत के साथ जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाक़ात की और इस गम्भीर प्रकरण में जल्द कार्यवाही की माँग की,जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।