कल कर्नल कोठियाल का चौबट्टाखाल विधानसभा के नौगाँवखाल में मिशन उत्तराखण्ड नवनिर्माण का शंखनाद !..

0
296

कल कर्नल कोठियाल का चौबट्टाखाल विधानसभा के नौगाँवखाल में मिशन उत्तराखण्ड नवनिर्माण का शंखनाद!..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कल 16 सितम्बर 2021 को आम आदमी पार्टी के मुख्यमन्त्री पद के उम्मीदवार,कर्नल अजय कोठियाल का चौबट्टाखाल विधानसभा के नौगाँवखाल में आगमन हो रहा है,आम आदमी पार्टी की ओर से सभी स्थानीय लोगों को कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर मिशन उत्तराखण्ड नवनिर्माण को सफल बनाने का निवेदन किया गया है,कार्यक्रम निम्नवत है,प्रातः 9 बजे एकेश्वर महादेव मंदिर आगमन,दर्शन व पूजा के पश्चात मन्दिर परिसर में पवित्र रुद्राक्ष वृक्ष का पौध रोपण किया जायेगा,9.30 कर्नल कोठियाल एकेश्वर से नौगाँवखाल प्रस्थान कर,10 बजे नौगाँवखाल आगमन करेंगे,नौगाँवखाल में कर्नल कोठियाल का भव्य स्वागत किया जायेगा,इसके उपरांत कर्नल कोठियाल बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पैदल मार्च करते हुये पहुंचेंगे,11 बजे सेना के शहीद अमर जवानो को श्रद्धांजलि देने के उपरान्त,11.30 बजे बड़ी संख्या में रिटायर्ड आर्मी पर्सन,जनप्रतिनिधि, सामाजिक व्यक्ति व युवाओं की आम आदमी पार्टी में सम्मिलित होंगे,दोपहर 12.30 बजे,कर्नल कोठियाल के उद्धबोधन के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा,कार्यक्रम में चौबट्टाखाल विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी और आदमी पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिगमोहन नेगी समेत कई वरिष्ठ आप नेता प्रतिभाग करेंगे।ये जानकारी पौड़ी में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने उपलब्ध करवायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here