देहरादून में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला,पूर्व “आप” प्रदेश अध्यक्ष कलेर के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड की शांत वादियों में कुछ दिनों से लगातार बड़ी हलचल देखने को मिल रही है और सनसनीखेज हत्याओं और मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।उत्तराखण्ड के देहरादून में अभी दोहरे हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझ पायी थी,कि इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि देहरादून के राजपुर रोड के जाखन इलाके में रोजवुड होटल के कमरे से आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.कलेर के तेईस वर्षीय पुत्र सिकन्दर की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है।फिलहाल अभी पुलिस हर तरह से मामले की जाँच में लगी हुई है,जल्द खुलासा होगा कि आखिरकार ये मौत कैसे हुयी? इससे चौबीस घंटे पहले ही देहरादून के प्रेमनगर इलाके में दो शव बरामद हुये।जिसमें एक मालकिन और दूसरा नौकर का था,हत्यारों का पता अभी नहीं लग पाया है,लेकिन देहरादून की इन शांत वादियों में इस तरह की वारदातों ने सनसनी पैदा कर दी है और शहर में काफी दहशत का माहौल है।