पौड़ी में आप नेता पहाड़ी ने सीएम तीरथ रावत के 100 दिनों के कार्यकाल को बताया फेल..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर पौड़ी में आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पौड़ी विधानसभा के सेक्टर प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी और प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने सीएम तीरथ को उनके कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बधाई दी और उन्हें आगे प्रदेश की जनता के लिये और बेहतर काम करने हेतु शुभकामना दी!इस अवसर पर जहां प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने सीएम तीरथ की कुछ कामों को विशेष तौर पर गढ़वाल क्षेत्र के लिये लाभदायक बताया,वंही विधानसभा पौड़ी के सेक्टर प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी ने तीरथ सरकार के 100 दिन को कोविड मैनेजमेंट में पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान ना तो गांव-गांव लोगों को सही ढंग से राशन पहुंच पाई है ना और न ही दवाई या मेडिकल इक्विपमेंट,उन्होंने इस दौरान आशा कार्यकर्तियों तथा अन्य स्टाफ को वेतन न मिल पाने को लेकर भी प्रदेश सरकार को फटकार लगाई उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंच रहे हैं तो हर जगह प्रदेश सरकार की नाकामी उजागर हो रही है।उन्होंने कहा कि इसका परिणाम भाजपा को 2022 विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।