चौबट्टाखाल में “आप” में सिमटता भाजपा-काँग्रेस का जनाधार..

0
503

चौबट्टाखाल में “आप” में सिमटता भाजपा-काँग्रेस का जनाधार..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा उत्तराखण्ड के कई दिग्गज नेताओं की जन्मभूमि है,जिसमें मुख्यतःभाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल “निशंक” जिनका गांव पिनानी है,पूरे देश में सबसे घटिया काम करने वाले मुख्यमंत्रियों की सूची में नंबर -1 पर आने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,जिनका सतपुली के निकट गाँव खैरासैंण है और वर्तमान विधायक और पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज जिनका गाँव सेडियाखाल है,इसी विधानसभा में है,इन दिग्गजों के गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य-शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं की दुर्गति और भाजपा और कांग्रेस के 20 वर्षों के लम्बे कुशासन से नाराज लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं,अभी तक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के गृह क्षेत्र सतपुली से करीब 500 लोग और इतने ही लोग पूर्व मुख्यमंत्री निशंक के गाँव पिनानी और उससे लगे एकेश्वर ब्लॉक के कई गाँवों से आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं जो लगातार चौबट्टाखाल विधानसभा में स्थानीय ग्रामीणों से व्यापक जनसंपर्क कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी की दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा बेहतर करने और मुफ्त बिजली-पानी देने की नीति को ग्रामीणों को समझा रहे हैं,बड़ी संख्या में ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने में कामयाब रहे हैं,अगले कुछ दिनों में वर्तमान विधायक और पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज जिनका गाँव सेड़ियाखाल पोखड़ा ब्लॉक में स्थित है,से भी कई लोगों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का मन बना लिया है,जिससे लगता है कि 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चौबट्टाखाल सीट पर सुनिश्चित जीत की ओर बढ़ रही है।चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में आप कार्यकर्ता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिगमोहन नेगी,लोकसभा प्रभारी शशिमोहन कोटनाला और प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी के नेतृत्व में जनसंपर्क कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here