चमोली जनपद के पीपलकोटी में “आप” ने “भाजपा” का पुतला किया दहन..

0
213

चमोली जनपद के पीपलकोटी में “आप” ने “भाजपा” का पुतला किया दहन..
जितेन्द्र कठैत,जागो ब्यूरो चमोली:

आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी प्रवक्ता द्वारा उत्तराखण्ड वासियों को बेइज्जत करते हुये “भिखमंगा” कह कर सम्बोधित करने से आक्रोशितउ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चमोली जनपद की बद्रीनाथ विधानसभा के अन्तर्गत पीपलकोटी में बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया गया,साथ ही इस अपराध के लिऐ बीजेपी को उत्तराखण्ड की जनता से माफ़ी माँगने को कहा गया,इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल,मनोज डुंगरियाल, मनोज मोलफा,चरण सिंह रूपचंद्र गुसाईं,प्रमोद शाह,अनिल जोशी,जयसूर्या आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here