सीएम त्रिवेन्द्र की दून स्थित कमिश्नर कैम्प कार्यालय पर छापेमारी पर “आप’ ने उठाये सवाल!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कल मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ देहरादून ईसी रोड,सर्वे चौक के निकट स्थित गढ़वाल कमिश्नर कैम्प कार्यालय का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तैनात ग्यारह कार्मिकों में से मौके पर केवल चार कार्मिक ही उपस्थित मिलने पर उन्होंने उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के बाद कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज कराते हुये, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन को निर्देश दिये कि अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोका जाये,उन्होंने दून स्थित कमिश्नर कैम्प कार्यालय में रिसीव करायी गयी फाइलों को अंकन हेतु पौड़ी भेजने पर आपत्ति ज़ाहिर भी की!आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने सीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री को पौड़ी स्थित अपने मूल कार्यालय में न बैठने वाले,कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रामन और डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को पौड़ी स्थित अपने मूल कार्यालय में बैठने के निर्देश देने चाहिये न कि छोटे कर्मचारियों पर अनुशासन हीनता का चाबुक चलाना चाहिये, उन्होंने कहा कि शायद मुख्यमन्त्री एक निजि चैनल द्वारा उन्हें देश का सबसे नाकारा मुख्यमन्त्री घोषित किये जाने के बाद अपनी छवि सुधारने हेतु इस तरह की छापेमारी कर रहे हैं।