चौबट्टाखाल में “आप”के दिगमोहन नेगी का बढ़ता जनाधार !..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा में आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं इस विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार दिगमोहन नेगी का जनाधार काफी तेजी से बढ़ रहा है!दिगमोहन नेगी जोकि एक स्थानीय युवा नेता हैं और जिन की पहल पर भूमि दान करने पर सतपुली में मां मंगला और भोले जी महाराज द्वारा हंस फाउंडेशन का बेहतरीन अस्पताल स्थापित किया गया है,पहले से ही इलाके में लोगों की मदद और भलाई के काम में जुड़े हुए हैं,जिसका सीधा लाभ नेगी को गाँव-गाँव अपने लिए समर्थन मांगने पर सीधा मिल रहा है,बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं जिसमें दिगमोहन नेगी स्वयं प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी,महिला मोर्चा की विधानसभा अध्यक्ष अनीता देवी,दिगपाल नेगी,विक्रम आदि समेत लगभग एक दर्जन कार्यकर्ता शामिल थे,विधानसभा के प्रसिद्ध गांव हलुणी पहुंचे,जँहा पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुरु साहब से 2022 विधानसभा चुनाव की जंग फतह करने का आशीर्वाद माँगा।गाँव के बुजुर्ग,महिला,पुरुष,युवा सभी लोग अपने प्रधान जितेंद्र थलेड़ी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को 2022 में जीत दिलाने के लिए लामबंद हो रहे हैं।फिलहाल इस विधानसभा से भाजपा और काँग्रेस के प्रत्याशियों का नाम घोषित न होने का भी सीधा लाभ और बढ़त आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिगमोहन नेगी को मिलते हुये दिखाई दे रही है,क्योंकि भाजपा और काँग्रेस दोनों ही दलों में टिकट के लिए मारकाट मची हुई है और जिस तरह से वर्तमान विधायक सतपाल महाराज,जो कि पर्यटन और पीडब्ल्यूडी मंत्री भी हैं का कार्यकाल संतोषजनक नहीं रहा है,उसका भी सीधा लाभ दिगमोहन नेगी को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है,इससे आभास होता है कि 2022 विधानसभा चुनाव में चौबट्टाखाल सीट आम आदमी पार्टी के कब्जे में जा सकती है।