“आप” की आवाज को पौड़ी के चिकित्सा विभाग ने सुना,गढ़वाल राइफल भर्ती को जाने वाले अभ्यर्थियों को राहत..

0
1062

“आप” की आवाज को पौड़ी के चिकित्सा विभाग ने सुना,गढ़वाल राइफल भर्ती को जाने वाले अभ्यर्थियों को राहत..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कल यानी 20 दिसंबर से कोटद्वार के गबर सिंह कैम्प में आयोजित होने वाली गढ़वाल राइफल की भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को चिकित्सा विभाग पौड़ी ने राहत प्रदान कर दी है ,दरअसल भर्ती में शामिल होने से पहले कोविड -19 रिस्क फ्री प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आदेश सेना द्वारा जारी किया गया था,जिससे कई पहाड़ी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल होने में दिक्कत आ रही थी,अब उनको कोरोना टेस्ट की सुविधा उनके संबधित ब्लॉक में ही प्रदान की गई है

जिससे सभी शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है,आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाने हेतु “जागो उत्तराखंड” समेत सभी मीडिया/प्रेस प्रतिनिधियों का हृदय से आभार प्रकट किया है।समस्या के समाधान हेतु “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा लगातार मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी से संपर्क साधा गया, जिसके फलस्वरूप इस पर कार्यवाही हो पायी। “जागो उत्तराखण्ड” इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियो का आभार व्यक्त करता है और भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सफल होने हेतु हार्दिक शुभकामनाये देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here