CDS बिपिन रावत सहित 13 पार्थिव शरीर ले जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट

0
42

दिल्लीः देशभर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रेश होने और सीडीएस रावत सहित 13 लोगों की मौत का गम है। ऐसे में एक और हादसे की खबर आई है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य मृतकों का पार्थिव शरीर ले जा रही ऐंबुलेंसों में से एक का ऐक्सिडेंट हो गया है। गुरुवार सुबह ही मृतकों का पार्थिव शरीर वेलिंगटन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया था। रेजिमेंटल सेंटर से इनके पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस ले जाया जा रहा था कि तभी काफिले में शामिल एक ऐंबुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस के रास्ते में मेट्टूपलयम के पास हुआ है। जिसके बाद पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस से दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया गया। बता दें कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर ले जाया जाएगा। यहां उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा। बुधवार दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में सीडीएस, उनकी पत्नी और 11 अन्य कर्मियों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं दूसरी और दिल्ली में रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर एक बयान जारी किया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here