हादसा: प्रसव के दौरान महिला की मौत, अस्पताल मे हुई तोड़फोड़…

0
11

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में देर रात एक निजी अस्पताल में कुछ लोगों ने जमकर हंगामा काटा दिया जिससे आस पास के क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार देर रात बहादराबाद में एक निजी चिकित्सालय प्रसूता महिला प्रसव के लिए पहुंची थी लेकिन प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। निजी अस्पताल के मूल स्वरूप को उन्होंने उखाड़ कर पूरी तरह फेंक दिया। परिजनों ने अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों को बंद कर दिया। हालात ऐसे हो गए कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने मामला शांत कराया।

मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर अस्पताल में फंसे कई चिकित्सा कर्मियों को बाहर निकाला। इस मामले में पुलिस प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं है। देर रात की इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन मौके से फरार हो गया है। वही प्रसूता की मौत के बाद परिजन भी वहां से चले गए। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here