“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा प्रमुखता से उठाये गये,चौबट्टा-खाल में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा प्रमुखता से उठाये गये, चौबट्टा-खाल में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी को सतपुली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,पौड़ी जनपद की तहसील चौबट्टाखाल में बीते माह अज्ञात युवक द्वारा छात्रा से दुष्कर्म करने व मारपीट की घटना सामने आयी थी,राजस्व क्षेत्र में सही तरह से पड़ताल न होने पर “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा मामले को प्रमुखता से उठाने के बाद मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया था, उक्त मामले में थाना सतपुली पुलिस प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला के नेतृत्व में आरोपी की तलाश शुरू की गयी, छात्रा ने आरोपी को पहली बार देखा था,जिससे आरोपी की पहचान करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,गहन जाँच पड़ताल व छात्रा द्वारा बताये गये हुलिए के अनुसार पूछताछ करने पर बीती रात लगभग 12 बजे आरोपी मंगल सिंह रमोला पुत्र स्व० राम सिंह, उम्र 42 वर्ष, बुरसोली पोस्ट धरासू, तहसील चौबट्टाखाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया,आरोपी के बताने पर घटना के दिन के खून से सने कपड़े गाँव के पास के शमशान घाट से बरामद किये गये,आरोपी ने बताया कि नशे की हालत में मैने अनजाने में घटना को अंजाम दिया था! मैं लड़की को पहले से नही जानता था,सीओ सदर पौडी वन्दना वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सतपुली में आईपीसी की धारा 376, 325, 506, 511 के अन्तर्गत दर्ज मुकदमे में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है,आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जायेगी । केस का खुलासा करने के लिये”जागो उत्तराखण्ड” की तरफ़ से थाना सतपुली की पूरी टीम को बधाई,जाँच टीम में एसआई कैलाश चन्द्र सेमवाल, लक्ष्मी सकलानी, कांस्टेबल देशराज, कुलदीप, प्रकाश, निशा, रचना आदि शामिल थे।