देहरादून । प्रत्येक माह 21 तारीख को विधानसभा में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसमें विधानसभा के कार्मिक प्रतिभाग करते हैं। प्रसिद्ध योगाचार्य विपिन जोशी ने आज विधानसभा में योग के विभिन्न क्रियाओं से कार्मिकों को अवगत कराया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को संपूर्ण विश्व में आयोजित किया जाता हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के प्रेरणा से उत्तराखंड विधानसभा में हर माह की 21 तारीख को योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित होता है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण विधानसभा में सामाजिक दूरी के आधार पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध योगाचार्य विपिन जोशी ने विधानसभा के कार्मिकों को योगाभ्यास कराते हुए कहा कि नियमित दिनचर्या में यदि हम योगाभ्यास का निश्चित कार्यक्रम शामिल करते हैं तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है और तनाव से मुक्ति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को कर्म शीलता की ओर आगे बढ़ाता है। आचार्य विपिन ने विधानसभा कार्मिकों को विभिन्न योगों के माध्यम से ठीक होने वाले रोगों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि नियमित योग करने से मनुष्य के अंदर कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। सहनशीलता बढ़ती है और रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने सभी कार्मिकों को नियमित योगाभ्यास करने की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ विभिन्न योग की क्रिया, आसनों के बारे में भी जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, हेमचंद्र गुरानी, किशोर पांडे, आशीष कुमार द्विवेदी, शिवम छाबड़ा, कपिल धोनी आदि सहित अनेक कार्मिकों ने योग के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।