अवैध फूड वैन पर कार्रवाई

0
106

संचालकों ने कहा रोजगार खत्म कर रही सरकार
मसूरी। शहर में संचालित हो रही फूड वैन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर पालिका प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। मसूरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में मसूरी बड़े मोड़, पेट्रोल पंप और जेपी बैंड के पास अनाधिकृत रूप से संचालित हो रही फूड वैन को हटवाया गया और उनका चालान भी किया गया।
बता दें कि नगर पालिका और खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा फूड वैन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसके बाद कई फूड वैन संचालकों ने विरोध किया। उनका यह कहना है कि उनके पास रोजगार नहीं है ऐसे में वह स्वयं रोजगार के माध्यम तलाश कर स्वरोजगार कर रहे हैं। उसको भी प्रशासन हटा रहा है जो गलत है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन ने उनको मार डाला है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा स्वरोजगार को भी बंद करने की कार्रवाई की जा रही है, जिसका वह विरोध करेंगे।मसूरी खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी संजय सिंह और सेनेटरी इंस्पेक्टर विरेंद्र बिष्ट ने कहा कि मसूरी में अनाधिकृत रूप से सड़क किनारे बिना खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर पालिका के अनुमति के फूड वैन संचालित की जा रही हैं, जो नियमानुसार गलत है। ऐसे में फूड वैन को संचालित करने के लिए संचालकों को प्रशासन और पालिका से अनुमति लेना अनिवार्य है। फूड लाइसेंस के साथ आरटीओ से भी अनुमति ली जानी चाहिए। जो लोग बिना अनुमति के फूड वैन संचालित करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here