हे.न.ब. गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू..
कमल पिमोली,जागो ब्यूरो, श्रीनगर: प्रदेश के एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है,पहले चरण में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों की कट ऑफ मेरिट के आधार पर एडमिशन किए जा रहे हैं,जिसमें पहले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली कट ऑफ मेरिट सामान्य वर्ग के लिए 95 से 64 प्रतिशत, एससी के लिए 60 प्रतिशत, एसटी के लिए 42 प्रतिशत तथा ओबीसी के लिए 44 प्रतिशत तक रखी गई है,मेरिट लिस्ट के अन्तर्गत आने वाले छात्र गढवाल विवि के बिड़ला परिसर में पहुँचकर प्रवेश ले रहे हैं,प्रवेश समिति के संयोजक ने बताया कि बीए की एडमिशन प्रक्रिया 25 जुलाई तक अलग-अलग चरणों में की जायेगी,जिसके बाद बीएससी व अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जायेगी।